April 19, 2024

मार्च के अंत तक Reliance Jio कर सकता है ये बड़ा धमाका, जानें पूरी बात…!

रिलायंस जियो इस साल एक धमाकेदार ऑफर लेकर आ रही है, जिससे बाकी टेलीकॉम कंपनियों सकते में हैं। टेलीकॉम सेक्‍टर में धूम मचाने के बाद अगले महीनें रिलायंस जियो भारत में इंटरनेट क्षेत्र में क्रांति लाने की तैयारी कर रही है। मार्च 2018 के अंत में जियो ब्रॉडबैंड सर्विस लेकर आ रहा है। जियो अपने लो कॉस्ट ब्रॉडबैंड नेटवर्क जियो फाइबर को लॉन्च कर भारत में इंटरनेट सेवाओं में क्रांति ला सकता है।

जिस समय रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्‍टर में 4G सेवा शुरू की थी, तब कम कीमतों में लोगों को बेहतरीन डाटा पैक देकर अपनी ओर आकर्षित किया था। शुरुआत में मुफ्त सेवाएं देकर जियो ने अपनी प्रतिद्वंद्वि कंपनियों की नींद उड़ा दी थी। ‘जियो फाइबर’ के लॉन्चिंग पर भी कंपनी प्रमोशनल ऑफर लेकर आ सकती है. इसमें तीन महीने मुफ्त सेवा भी हो सकता है।

‘जियो फाइबर’ में ग्राहकों को कम कीमत पर हाइ स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा मिलेगी, जिसमें डाटा की स्पीड 1 Gbps तक होगी।  जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस की टेस्टिंग देश में करीब 10 शहरों में चल रही है। कंपनी सूरत, मुंबई , अहमदाबाद, बड़ोदरा, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद और जामनगर जैसे शहरों में ‘जियो फाइबर’ की टेस्टिंग कर रही है।

कंपनी के सूत्रों के अनुसार, जियो फाइबर प्रीव्‍यू ऑफर के तहत कंपनी हर माह 100 GB मुफ्त डाटा देगी। शुरुआत में जियो ने वादा किया था कि वो तीन महीने तक मुफ्त ब्रॉडबैंड सेवा देगी। इसकी लॉन्चिंग तारीखों का अभी एलान नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस तिमाही के अंत तक यह सेवा शुरू कर देगी।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com