April 19, 2024

उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के लिए हैदराबाद में आयोजित हुआ रोड शो

उत्तर प्रदेश सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के नेतृत्व में उद्यमियों एवं निवशकों को आमंत्रित करने के लिए हैदराबाद पंहुचा। इस रोड शो के जरिए उत्तर प्रदेश में निवेश का आहवान किया गया। इसमें औद्योगिक विकास आयुक्त अनूप चन्द्र पाण्डेय, अतिरक्त मुख्य सचिव संजीव सरन, प्रमुख सचिव, नवनीत सहगल, देवाशीष पांडा, डॉ. अरुण वीर सिंह, रणवीर प्रसाद, प्रबंधक निदेशक, उ.प्र. राज्य औद्योगिक विकास निगम इत्यादि शामिल थे।

जी.वी.के. ग्रुप के मालिक प्रसन्न रेड्डी ने उत्तर प्रदेश मे निवेश की इच्छा जाहिर की है। साथ ही हैदराबाद के निवेशकों के बीच उत्तर प्रदेश के प्रति बढ़ते विश्वास को भी व्यक्त किया। जी वी के ग्रुप ने जेवर मे प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट एवं ऊर्जा क्षेत्र में निवेश की इच्छा व्यक्त की है। इस ग्रुप ने पहले से ही मुंबई और बेंगलुरु में एयरपोर्ट बनाया है और उन्हें नवी मुंबई एयरपोर्ट बनाने का काम मिल चुका है। उन्होंने बताया है कि वह इंफ्रास्ट्रक्चर और बिजली के क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं। जिन 14 राज्यों में वह काम कर रहे है उनमें उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है।

सीआईआई हैदराबाद के अध्यक्ष तथा पूजो लानो ग्रुप के मालिक अभिजीत पाई ने सभी मौजूद निवेशकों को बदले हुए माहोल एवं नीतियों के प्रति आश्वस्त किया है।

निवेशकों को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने उत्तर प्रदेश की नई सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति के अंतर्गत निवेशकों को उपलब्ध रियायत एवं सुविधाओं की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश में निवेश का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आगामी पांच वर्षों में पांच लाख करोड़ का निवेश स्थापित करते हुए सरकार द्वारा बीस लाख रोजगार के अवसर सृजित करने का संकल्प किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com