April 25, 2024

आरएसएस, भाजपा की समन्वय बैठक आज से,संघ प्रमुख भागवत रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और भाजपा के नेता तीन दिन तक राष्ट्रीय मुद्दों पर चिंतन करने के लिए मिलेंगे। संघ और भाजपा की तीन दिन की समन्वय बैठक बुधवार से उज्जैन में शुरू हो रही है। इसमें संघ और भाजपा दोनों के शीर्ष पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें देश के आर्थिक, सामाजिक और सामरिक मसलों पर चर्चा होगी, साथ ही संगठन और अगले लोकसभा चुनाव के बारे में भी विचार किया जाएगा।

संघ के जानकार सूत्रों ने बताया है कि इस बैठक में संघ से जुड़े संगठन जैसे स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय ग्राहक पंचायक, लघु उद्योग भारती आदि सरकार की नीतियों के बारे में अपनी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक का आयोजन देश की आर्थिक, राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के साथ पड़ोसी देशों के साथ संबंधों के बारे में मंथन करने के लिए किया जा रहा है।

अगले कुछ दिनों में केंद्र सरकार आम बजट पेश करने वाली है, जो इस सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इस लिहाज से भी संघ और भाजपा के बीच होने वाली इस बैठक को अहम माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजों के बारे में भी चर्चा की जा सकती है। बैठक में संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल के हिस्सा लेने की संभावना है।

संघ सूत्रों के अनुसार सरसंघचालक मोहन भागवत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक चार जनवरी तक होगी। भगवान महाकालेश्वर मंदिर के समीप माधव सेवा न्यास के महाकालेश्वर भक्त निवास परिसर में हो रही बैठक में सुरक्षा इंतजाम के तहत सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। बैठक में संघ के अन्य प्रकल्पों को लेकर मंथन और आगामी रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com