April 27, 2024

16 माह के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट

ग्लोबल मार्केट से मिले खराब संकेत और कर्नाटक चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बनने में आ रही परेशानी के चलते शेयर बाजार में 200 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ खुला। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया भी 16 माह के सबसे निचले स्तर पर खुला। कर्नाटक चुनाव में भाजपा 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी तो बन गई है, लेकिन सत्ता की चाबी उससे दूर है। कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

सेंसेक्स 92 अंक की गिरावट के साथ 35,452 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 50 अंक गिरकर 10,752 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा टूट गया है, जबकि निफ्टी 10750 के नीचे फिसल गया है। सेंसेक्स 167 अंक की गिरावट के साथ 35,377 के स्तर पर और निफ्टी 53 अंक टूटकर 10,749 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव सबसे ज्यादा नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 26,281 के स्तर पर आ गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी लुढ़का है।

रुपया 67 के पार
रुपये ने कमजोरी के साथ शुरुआत की है। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 68.14 के स्तर पर खुला है। वहीं, मंगलवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 68.07 के स्तर पर बंद हुआ था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com