April 19, 2024

हिरण शिकार मामला: सजा रद्द करने की सलमान की अपील पर अब सुनवाई 17 जुलाई को, खुद पेश होने से मांगी छूट

कांकाणी हिरण शिकार मामले में दोषी सलमान खान अपनी पांच साल की सजा को रद्द कराने के लिए सोमवार को डिस्ट्रिक्ट सेशन कोर्ट (ग्रामीण) में पेश हुए। इस दौरान उन्होंने अदालत में खुद पेशी से छूट देने की गुजारिश की। कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई की तारीख 17 जुलाई तय की है। इससे पहले सलमान रविवार को बहन अलवीरा, पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी और वकीलों की टीम के साथ जोधपुर पहुंचे थे।

सलमान इस केस में शुरू से जमानत पर

– पिछली सुनवाई में सलमान के वकील महेश बोड़ा और हस्तीमल सारस्वत ने तर्क दिया था कि यह केस 20 साल से चल रहा है। सलमान इस मामले में शुरू से लगातार जमानत पर है। उसने कभी भी कोर्ट के आदेशों की अवहेलना नहीं की है, इसलिए वह जमानत का हकदार है।

– उन्होंने यह भी कहा था कि अपील पर सुनवाई का नंबर देरी से आएगा, पहले से ही कोर्ट में अन्य अपीलें विचाराधीन हैं, तो इतने दिन आरोपी जेल में कैसे रहेगा, जबकि पूर्व के मामलों में सलमान हाईकोर्ट से बरी हो चुका है।

सलमान के साथ पहली बार आए बाबा सिद्दीकी

– सलमान खान नियमित फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे थे। पहली बार उनके साथ पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी भी थे।

– सलमान को धमकी के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। यहां से वे कार से होटल पहुंचे। वहां वकीलों से कुछ देर चर्चा के बाद सलमान कोर्ट के लिए रवाना हो गए।

– सलमान के रवाना होते वक्त अलवीरा के निजी स्टाफ की मीडियाकर्मियों से झड़प हो गई।

अब तक क्या हुआ?

5 अप्रैल: सीजेएम कोर्ट ने सलमान को 5 साल कैद की सजा सुनाई और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। तीन साल से ज्यादा सजा थी, लिहाजा ट्रायल कोर्ट से बेल नहीं मिली। इसके बाद सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई। लेकिन जज ने उस पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।

7 अप्रैल:सेशन जज (रूरल) रवीन्द्र कुमार जोशी ने 3 बजे 25-25 हजार के मुचलके पर सलमान को सशर्त जमानत दी। इसके बाद ही सलमान ने अपनी सजा को रद्द करने के लिए अर्जी लगाई थी।

इस मामले में सलमान पर कितने केस, उनमें क्या हुआ?

– कुल चार केस थे। तीन हिरणों के शिकार के और चौथा आर्म्स एक्ट का। दरअसल, तब सलमान के कमरे से उनकी निजी पिस्टल और राइफल बरामद की गई थीं, जिनके लाइसेंस की मियाद खत्म हो चुकी थी।

कहां और कब किए गए शिकार?
– सलमान पर जोधपुर के घोड़ा फार्म हाउस और भवाद गांव में 27-28 सितंबर 1998 की रात हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा।
– फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान और उनके साथियों पर 1 और 2 अक्टूबर, 1998 की रात जोधपुर के पास कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप था। आर्म्स एक्ट में अलग से केस लगने की वजह से यह मामला जुलाई 2012 तक पेंडिंग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com