April 25, 2024

बैसाखी के सहारे जयसूर्या, जानें क्या है इस फोटो का सच

अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या आज खुद बिना सहारे के एक कदम नहीं चल पाए।  जयसूर्या बैसाखियों के सहारे चलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयसूर्या के घुटनों का ऑपरेशन जल्द ही होगा। वे इलाज के लिए मेलबर्न जाने वाले हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जयसूर्या दो बार श्रीलंका क्रिकेट की चयन समिति के चेयरमैन रहे।

एक बेवसाइट के अनुसार सनथ जयसूर्या  बिना बैसाखी के नहीं चल पाता और जल्द अॉस्ट्रेलिया में जाकर अॉपरेशन करवाने वाले है। सर्जरी के बाद उन्हें इसकी जटिलताओं से बचाने के लिए देखरेख में रखा जाएगा और यह भी देखा जाएगा कि सर्जरी के बाद फिर से पैरों पर खड़े होकर चल पाते हैं या नहीं।

बता दें कि 48 वर्षीय जयसूर्या 2011 में रिटायर होने से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के मजबूत स्तंभ माने जाते थे। इनके क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने 110 टेस्ट मैच 6973 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 3 दोहरा शतक शामिल है और 445 वनडे मैच में 13430 रन बनाए, जिसमें 28 शतक बनाए। 31 टी 20 मैच खेले जिसमें 629 रन बनाए। वहीं इन्होंने आईपीएल में भी हाथ अजमाया था, जिसमें इन्होंने 30 मैचों में 768 रन बनाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com