April 24, 2024

सीएम योगी के शहर में स्वच्छता का संदेश देता दिखा सेंटाक्लाज

गोरखपुर में एक सेंटाक्लाज ने एक अनोखी पहल शुरू की है। जहां सेंटाक्लाज ने कूड़े के ढेर पर खड़े होकर स्वच्छता का संदेश दिया। अमूमन आपने सेंटाक्लाज को किसी चर्च या बड़ी दुकान के बाहर बच्चों को टॉफी बांटते देखा होगा। लेकिन आज सेंटाक्लाज पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कूड़े के डिब्बे पर खड़ा हुआ नजर आया। वह लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील कर रहा था। उसने छोटे बच्चों को टॉफी के साथ बड़े लोगों को कार्ड भी बांटा।

गोरखपुर के काफी पाश इलाके गोलघर के बलदेव प्लाज़ा के सामने रखे एक कूड़े के डिब्बे के ऊपर खड़ा यह सेंटाक्लाज साफ़ सफाई और स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत का सन्देश लोगों को दे रहा है। रोटी बैंक के सदस्यों ने आज सेंटाक्लाज के भेष में कूड़ेदान पर खड़े होकर लोगों से अपील की है, कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को सच करें और अपने भारत अपने शहर को साफ रखें क्योंकि जहाँ यह सेंटाक्लाज खड़ा है, वह कूड़ादान खाली है, और उसके बगल में ही नीचे गंदगी का अम्बार है। इससे लोगों की मानसिकता को समझा जा सकता है। इसलिए इस जगह को चुन कर लोगों को जागरूक करने का का सेंटाक्लाज के भेष में ये सदस्य कर रहे हैं।

गोरखपुर के इस अनोखे अंदाज के सेंटाक्लाज को जिसने भी देखा वो देख कर रुक गया, और उनके पास जाकर पूछने लगा, और सेंटाक्लाज के द्वारा दिए गए कार्ड को पढ़ कर उनके द्वारा साफ़ सफाई के आग्रह को स्वीकार किया, और आगे से गंदगी साफ़ करने और साफ़ सफाई करने का वादा भी किया, बगल से गुजर रहे राहगीरों ने भी इस अनोखे अंदाज में खड़े सेंटाक्लाज की बातों को सुन कर उसे अमल करने का भरोसा भी दिलाया। बगल से गुजर रही एक लड़की भी इस सेंटाक्लाज से काफी प्रभावित हुई, और उसने कहा की प्रधानमंत्री भी यही चाहते हैं और हम भी आज से साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे, और खुद भी साफ़ सफाई करेंगे।

इस सेंटाक्लाज ने जहाँ छोटे बच्चो को टाफी दी, वहीं बड़ों को कार्ड भी बांटा और उनसे साफ़ सफाई को लेकर आग्रह भी किया और पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत को स्वच्छ रखने की अपील भी की। निश्चत रूप से सेंटाक्लाज का यह रूप पहली बार देखने को मिला और यह अनोखा रूप लोगों को खूब भाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com