April 25, 2024

आतंकवाद और पत्थरबाजी से संघर्ष करते इस साल 41 सुरक्षाकर्मी शहीद, 907 घायल

कश्मीर घाटी में इस साल आतंकवाद और पत्थरबाजी से संबंधित घटनाओं में 20 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 41 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 907 अन्य घायल हुए। 

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस साल की पहली छमाही के दौरान आतंकवाद जनित घटनाओं में 39 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, जिनमें 17 सैनिक, 20 पुलिसकर्मी और दो सीआरपीएफ जवान शामिल हैं तथा 96 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि आंतकवाद जनित घटनाओं में 28 सैनिक, सीआरपीएफ के 31 जवान और 37 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हुए और 811 अन्य घायल हुए। उन्होंने बताया कि घाटी में इस दौरान पत्थरबाजी की 734 घटनाएं हुईं, जिनमें 592 पुलिसकर्मी, 219 सीआरपीएफ के जवान घायल हुए। अधिकारियों के अनुसार आतंकवाद संबंधी और पत्थरबाजी की घटनाओं में 32 आम नागरिकों की मौत हुई और 117 अन्य घायल हुए।

इस साल कश्मीर में अब तक 100 आतंकवादी मारे गए

सरकार ने कुछ दिन पहले आंकड़ा दिया था कि इस साल की पहली छमाही में जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हिंसा की 256 घटनाएं हुई और इस दौरान 100 आतंकवादी मारे गए। गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने प्रभात झा के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया था कि इस साल आठ जुलाई तक जम्मू कश्मीर में 100 आतंकवादी मारे गए। इस अवधि में 43 सुरक्षाकर्मी और 16 नागरिकों की भी मौत हुई है।

उन्होंने बताया था कि 2017 में आतंकवादी हिंसा की 342 घटनाएं हुई थीं और पूरे साल में 213 आतंकवादी मारे गए थे। पिछले साल 80 सुरक्षाकर्मी और 43 नागरिकों की मौत हो गयी थी।

अहीर ने कहा था कि हाल में देश के अन्य राज्यों के दो युवकों के जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी में शामिल होने का पता लगा और इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com