April 26, 2024

उत्तराखंड पहुंचे सेशेल्स के राष्ट्रपति, राज्यपाल ने खास तोहफा देकर किया स्वागत

सेशेल्स गणराज्य के राष्ट्रपति डैनी ऐंटॉनी रौलेन फॉरे दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं। उनके उत्तराखंड आगमन पर उनके सम्मान में मंगलवार को राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने राजभवन में राजकीय भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर राज्यपाल डॉ. पाल और राष्ट्रपति फॉरे के मध्य योग, पर्यटन, आर्थिकी, कृषि और औद्यानिकी आदि विषयों पर चर्चा हुई।

राज्यपाल डॉ. पाल ने कहा कि उत्तराखंड और सेशेल्स दोनो ही विश्व प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र हैं और सेशेल्स के राष्ट्रपति के उत्तराखंड आगमन से यहां के पर्यटन को लाभ होगा। उत्तराखंड में मौजूदा पर्यटक स्थलों के साथ-साथ नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी विकसित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड योग और आयुर्वेद की भूमि है। उन्होंने उत्तराखंड में ऐरोमैटिक प्लांट्स के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार, किसानों की आय दोगुना करने के प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रही है। पारंपरिक खेती में सुधार के साथ साथ खेती और विपणन (मार्केटिंग) के नए वैज्ञानिक तरीकों पर भी काम किया जा रहा है। राज्यपाल ने अतिथि राष्ट्रपति को राजभवन में ऐरोमैटिक प्लांट्स की लघु वाटिका भी दिखाई। राज्यपाल ने सेशेल्स के राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह के रूप में केदारनाथ मंदिर की अनुकृति भेंट की।

सेशेल्स के राष्ट्रपति ने भी राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल द्वारा आयोजित भोज में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री प्रकाश पंत, राज्यमंत्री धन सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी एके रतूड़ी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com