April 18, 2024

U-19: ये रहे PAK के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के हीरो, हो रही विराट से तुलना

अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के हीरो बने 18 साल के शुभमन गिल। उन्होंने 94 बॉल में 102 रन की इनिंग खेली। इसके साथ ही वो अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच में सेन्चुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रन से करारी शिकस्त दी। अब भारत का फाइनल में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। कहे जा रहे जूनियर विराट….

– इतनी कम उम्र में भारतीय क्रिकेट के राइजिंग स्टार बन चुके शुभमन की तुलना पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से की जा रही है। पिछले दिनों एक मैच में शुभमन ने विराट के शॉर्ट आर्म शॉट को भी कॉपी किया था।

– इस वर्ल्ड कप में शुभमन अब तक 1 सेन्चुरी और 3 हाफ सेन्चुरी लगा चुके हैं। 6 मैचो में उन्होंने 341 रन बनाए हैं।

ऐसा रहा मैच
– सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए। शुभमन के अलावा ओपनर्स पृथ्वी शॉ ने 41 और मनजोत कालरा ने 47 रन की इनिंग खेली।

– जवाब में 273 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम महज 69 रन पर ही ढेर हो गई। पूरी टीम सिर्फ 29.3 ओवर्स तक ही टिक सकी। ईशान पोरेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, शिवा सिंह और रियान पराग ने दो-दो विकेट लिए।

– शुभमन गिल मैन ऑफ द मैच रहे। अब टीम इंडिया का फाइनल में मुकाबला 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com