April 20, 2024

एशियाई टीम चैंपियनशिप में सिंधू और श्रीकांत करेंगे भारत की अगुआई

नई दिल्ली। ओलिंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू और विश्व के नंबर तीन किदांबी श्रीकांत मलेशिया में 6 से 11 फरवरी तक होने वाली एशियाई बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप में भारत की ओर से क्रमशः महिला और पुरुष टीम की अगुआई करेंगे। 2016 में हैदराबाद में हुई पिछली चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में इंडोनेशिया से जबकि महिला टीम क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया से हारी थी।

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने इस साल मजबूत टीम के साथ इस टूर्नामेंट में उतरने का फैसला किया है। यह टूर्नामेंट थॉमस और उबेर कप का क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी होगा।पुरुष टीम में श्रीकांत के अलावा एचएस प्रणय, साईं प्रणीत और समीर वर्मा हैं।

महिला एकल में सिंधू के साथ साइना नेहवाल, कृष्णा प्रिया और रुत्विका हैं। पुरुष युगल में सात्विक साईराज-चिराग शेट्टी, विश्व नंबर-32 जोड़ी मनु अत्री-सुमित रेड्डी, श्लोक रामचंद्रन-एमआर अर्जुन जबकि महिलाओं में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी, प्राजक्ता सावंत-संयोगिता, रितुपर्णा दास-मिथिला यूके हैं।

मलेशिया मास्टर्स से बाहर हुए प्रणीत, पोनप्पा-सिक्की

सिबू (मलेशिया)। भारतीय शटलर बी साईं प्रणीत और महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी गुरुवार को अपने-अपने मुकाबले हारकर मलेशिया मास्टर्स से बाहर हो गई। पुरुष एकल में प्रणीत को शीर्ष वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन ने सीधे गेमों में 21-17, 21-8 से मात दी।

वहीं, डेनमार्क की महिला युगल जोड़ी कामिला रेटर जुहल और क्रिस्टिना पीडरसेन ने पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15, 21-15 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com