April 25, 2024

वैकेंसी: उत्तर प्रदेश में 68500 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, जानें कब होगी परीक्षा

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में टीचर बनने का ख्वाब पाले अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने को है। टीचर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने में बस चंद दिन शेष रह गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती का खाका तैयार कर लिया है और यूपी के तमाम जिलों में खाली पदों की सूची भी जारी कर दी गई है। इसी महीने में शासनादेश जारी होने के बाद भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा मार्च 2018 में प्रस्तावित है। यानी लगभग 2 महीने का वक्त अभ्यार्थियों के पास होगा कि वह अपनी तैयारियों को अंजाम दे सकें।

सरकार को भेजा रिक्रूटमेंट का प्रस्ताव पूर्व में निर्धारित हुई अध्यापकों की भर्ती में कमी के चलते फिर से बेसिक शिक्षा परिषद में पदों का निर्धारण किया है और कुल 68500 पदों पर भर्ती किए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है। यह भर्ती सरकारी प्राथमिक स्कूलों में होनी हैं और अखिलेश सरकार के दौरान ही इस भर्ती के आने के आसार थे, लेकिन पदो के निर्धारण मे देरी के चलते डेट बढ़ती चली गई । फिलहाल योगी सरकार नए साल में भर्तियों का पिटारा खोलने वाली है और उसी पिटारे से निकलने वाली यह टीचर भर्ती हैं।

किस जिले में कितने खाली पद

1 – इलाहाबाद – 900

2- प्रतापगढ – 900

3 – कौशांबी – 700

4 – सीतापुर – 2000

5- हरदोई – 2000

6 – जौनपुर – 2000

7 – बदायूं – 1750

8 – लखीमपुर – 1700

9 – बहराइच 1700

10 – कुशीनगर – 1600

11 – बलिया -1600

12 – बाराबंकी – 1500

13 – बिजनौर

14 – गोंडा-1400

15 – बस्ती-1400

16 -बिजनौर -1400

17 – उन्नाव -1400

18 गोरखपुर – 1350

19 – मथुरा-1300

20 – देवरिया -1300

21 – बरेली – 1300

22 – मिर्जापर -1250

23 – फतेहपुर- 1250

24 – महराजगंज -1200

25 -रामपुर -1200

26 – सिद्धार्थनगर-1150

27 – शाहजहांपुर-1150

28 – मौनपुरी 1150

28 – सोनभद्र -1100

30 – अलीगढ़ – 1100

31 – बांदा -1050

32 – बुलंदशहर-1000

33 – हमीरपुर -1000

34 – फर्रुखाबाद -1000

35 – आजमगढ़ -1000

36 – बागपत 100

37 – हापुड़ – 120

38 – गाजियाबाद – 10

बेसिक शिक्षा परिषद ने अन्य जिलो में खाली पदों की सूची भी जारी की है। हालांकि बाकी जिलो में खाली पदो की संख्या एक हजार से कम है।

मार्च में प्रस्तावित है परीक्षा

बेसिक शिक्षा परिषद के प्रस्ताव के अनुसार इस महीने में शासनादेश जारी होगा, जबकि मार्च के महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी । दरअसल शासनादेश जारी होने के तत्काल बाद सॉफ्टवेयर बनाने और सिक्योरिटी ऑडिट का कार्य शुरू होगा जिसमें कम से कम 1 महीने का समय लग जाता है। सिक्योरिटी ऑडिट के बाद ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू होगी और करीब 20 दिन में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आवेदन प्राप्ति के बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण शुरू होगा।

कम से कम लगेगा 2 महीने का वक्त

परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के बाद अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 2 महीने का वक्त लग जाएगा। विभाग की प्रस्तावित योजना में भी मार्च महीने में के दौरान ही लिखित परीक्षा कराए जाने की उम्मीद जताई गई है । बता दे कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से वर्ष 2016 में ही यह जानकारी दे दी गई थी कि नए साल में टीचर भर्ती शुरू होगी, उसी की दिशा में यह पहला कदम बढ़ा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com