March 29, 2024

मौन व्रत बना दीवार शशिकला से पूछताछ नहीं कर पा रही आयकर विभाग की टीम

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयलिलता के पोज गार्डन स्थित घर में तलाशी के बाद अब आयकर विभाग की तैयारी वीके शशिकला से उस बारे में पूछताछ करने की है। हालांकि, इस समय बेंगलुरु की परप्पन अग्रहारा जेल में बंद शशिकला मौन व्रत पर हैं। उन्होंने विभाग से कुछ दिन का समय मांगा है। पोज गार्डन स्थित घर में शशिकला के कमरों में पेन-ड्राइव, हार्ड डिस्क और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए थे।

आयकर अधिकारियों को जो दस्तावेज मिले थे, उसमें से सबसे महत्वपूर्ण वह फाइल थी जो पूर्व डीजीपी अशोक कुमार ने तत्कालीन सीएम जयललिता को गुटखा घोटाले के बारे में भेजी थी। अशोक कुमार ने कथित तौर पर उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही थी जिन्हें आयकर विभाग के जांच अधिकारियों ने गुटखा मामले में रिश्वत लेते हुआ पकड़ा था। यह फाइल शशिकला के कमरे से जब्त की गई थी।

दिलचस्प बात यह है कि लगभग दो हफ्ते पहले आयकर अधिकारियों ने शशिकला को समन किया था, लेकिन शशिकला ने वकील के जरिए बताया कि वह मौन व्रत पर हैं और बात नहीं कर सकेंगी। उन्होंने विभाग के सामने पेश होने के लिए समय मांगा। अब आयकर अधिकारियों ने जेल प्रशासन से चिट्ठी लिखकर शशिकला से जेल के अंदर पूछताछ की अनुमति मांगी है।

इससे पहले आयकर विभाग के जांच टीम ने शशिकला के भतीजे विवेक जयरमन, जयललिता के निजी सहायक और शशिकला के अन्य नजदीकी रिश्तेदारों से पूछताछ की थी। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने हार्ड डिस्क और पेन ड्राइव देखी हैं, लेकिन शशिकला से अभी उन्हें बहुत कुछ पूछना है।

गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2017, जयललिता की पहली बरसी से शशिकला मौन व्रत पर हैं। उनका व्रत कितने दिन चलेगा, यह किसी को नहीं पता है। आयकर अधिकारियों का कहना है कि शशिकला ने उनसे 10 फरवरी के बाद पूछताछ करने की प्रार्थना की है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com