April 27, 2024

प्रदेश में विकास की रफ्तार बढ़ायेगा यह बजट: मुख्यमंत्री

देहरादून: विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदन के सभी सदस्यों द्वारा सकारात्मक सुझाव देने व बजट पर चर्चा में भाग लेने पर सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में राज्य के सम्पूर्ण विकास की झलक दिखाई गई है और विकास के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है।
किसानों की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमान्त व गरीब किसानों को एग्रोप्रोग्रेसिंग एवं कृषि कार्यों के लिए 1 लाख तक का ऋण शून्य ब्याज दर पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं उन्होंने सहकारी एवं सरकारी चीनी मिलों के गन्ना किसान का 100 प्रतिशत भुगतान करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रत्येक परिवार को ग्रिड से या फिर सोलर पावर से बिजली उपलब्ध कराने की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना से आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ है। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में डाॅक्टरों की तैनाती की गई है। प्रदेश के जनपद चिकित्सालायों में चार बैड का आईसीयू स्थापित करने के साथ ही डाईलिसिस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी आरम्भ कर दी गई है। आधुनिक तकनीकी का सहारा लेते हुए 35 चिकित्सालयों को टेली मेडिसिन, टेली रेडियोलाॅजी से जोड़ा गया है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को और व्यवस्थित बनाये जाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाये गये हैं। सभी डिग्री काॅलेजों में प्रधानाचार्यो की नियुक्ति कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट को समावेशी बनाते हुए महिला सशक्तीकरण के लिए बजट में 1111 करोड़ का प्राविधान करते हुए महिला स्वयं सहायता समूहों को बिना ब्याज के रू 5 लाख तक के ऋण की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि चीड़ पत्तियां अब प्रदेश के लिए वरदान साबित होने के साथ ही यह आय का स्रोत भी बनने जा रहा है। बागेश्वर में इसकी पहली यूनिट स्थापित की गई है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को पर्यटन प्रदेश बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ’पिछले बजट की तुलना में इस बार 12 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में रू 15 करोड़, होमस्टे योजना के लिए रू 11.5 करोड़ का प्राविधान किया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य विकास में यह बजट नया आयाम हासिल करेगा। यह बजट सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, घर और बिजली जैसी तमाम सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ ही उत्तराखंड को विकास की पटरी पर आगे ले जाने वाला साबित होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com