April 16, 2024

अयोध्या और प्रदेश के कई धार्मिक स्थल समेत रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी

पंजाब में उत्तर रेलवे के फिरोजपुर के डीआरएम को मिले धमकी भरे पत्र के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। हालांकि पुलिस इसे शरारत बता रही है, लेकिन एहतियातन सबको अलर्ट कर दिया गया है।

एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि पत्र में अयोध्या और काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ सहारनपुर और हापुड़ स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है।

पत्र भेजने वाले ने हिंदी में हाथ से लिखे पत्र में अपना नाम मौलाना अमु शेख बताया है। प्रदेश के अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों ने जब इसके बारे में पड़ताल की तो पता चला कि लश्कर ए तैयबा में इस नाम का कोई कमांडर नहीं है।

एडीजी ने बताया कि यह आईबी या रॉ की सूचना नहीं है, यह किसी की शरारत भी हो सकती है। फिरोजपुर के डीआरएम को पत्र मिलने के बाद वहां की रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने यूपी पुलिस को एक पत्र भेजकर इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद डीजीपी मुख्यालय ने इसे लेकर संबंधित जिलों को अलर्ट भेज दिया।

उन्होंने बताया कि यूपी ही नहीं, बल्कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र, पंजाब और राजस्थान के भी धार्मिक स्थलों व प्रमुख स्टेशनों का जिक्र पत्र में किया गया है। यह वाकई कोई धमकी है या किसी की शरारत, इसकी पड़ताल की जा रही है। यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि पत्र किस माध्यम से डीआरएम कार्यालय तक पहुंचा।

पूरी सतर्कता के निर्देश

एडीजी ने बताया कि यह जनरल अलर्ट है और किसी निश्चित जगह के लिए नहीं है। फिर भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और चौकस कर दी गई है। रेलवे स्टेशनों, सिनेमाघरों और शॉपिंग मॉल की भी चेकिंग की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com