April 25, 2024

एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ तक का सफर हुआ महंगा,देना पड़ेगा इतना टोल

अब यमुना एक्सप्रेस-वे के जरिये लखनऊ जाने का सफर महंगा होने जा रहा है। देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नए साल से टोल शुरू होने जा रहा है। अभी तक इसपर कोई टोल नहीं लगता था लेकिन 15 जनवरी से यात्रियों को टोल चुकाना पड़ेगा। खबरों के मुताबिक यात्रियों को 570 टोल देना होगा।

15 जनवरी से शुरू हो जाएगा टोल

अब नए साल लखनऊ जाने वाले यात्रियों के लिए महंगा साबित होगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जल्द ही टोल लगने वाला है। कहा जा रहा है कि 15 जनवरी से इस एक्सप्रेस-वे पर टोल शुरू किया जाएगा।हालांकि टोल की रकम अभी कंफर्म नहीं है, लेकिन खबरों की मानें को ये 570 रुपये होगा।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी देना होता है टोल

लखनऊ जाने के लिए यात्रियों को पहले यमुना एक्सप्रेस-वे के जरिये आगरा जाना होता है फिर वहां से लखनऊ का एक्सप्रेस-वे शुरू होता है। ग्रेटर नोएडा से शुरू होने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे के जरिये आगरा जाने वाले यात्रियों को 415 रुपये का टोल देना होता है।

नोएडा से लखनऊ बस 6 घंटे में

वहीं अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 570 रुपये का टोल देकर ये पूरी यात्रा 985 रुपये की हो जाएगी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा हो गई है। नोएडा से लखनऊ की दूरी लगभग 500 किलोमीटर है जो एक्सप्रेस से केवल 6 घंटों में पूरी हो जाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com