April 26, 2024

जम्मू-कश्मीर: सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों में शुरू हुई मुठभेड़, दो आतंकी घिरे

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर इलाके के बहरामपोरा गांव में गुरूवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। दो आतंकियों के फंसे होने की खबर है। इनमें एक पुलवामा, जबकि दूसरा सोपोर का बताया जा रहा है। 

सूत्रों का कहना है कि ये दोनों आतंकी गत शनिवार की रात सोपोर में 22 राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर यूबीजीएल दागने में शामिल रहे हैं। गुरूवार की रात इनके गांव में मौजूद रहने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेरेबंदी की। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 

वहीं उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने गुरूवार दोपहर हिज्ब के दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकी हिज्ब से जुड़े हुए थे। आतंकियों के पास से भारी हथियार भी हुए बरामद हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के खुम्रियाल इलाके में पहले से मिले इनपुट्स के आधार पर एसएसपी कुपवाड़ा (ऑपरेशन) शफकत हुसैन की अगुवाही में जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सेना की 28 आरआर और 41 आरआर के साथ मिलकर इलाके में एक नाका लगाया था। तलाशी के दौरान एक गाड़ी में सवार आतंकियों ने नाके पर तैनात जवानों पर फायरिंग की जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की गई और एक भीषण मुठभेड़ हुई। जिसमे हिज्ब के दो स्थानीय आतंकी मार गिराए गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com