April 24, 2024

उत्तराखंड में आंधी और बारिश का कहर, दो की जान गई, कई लोग घायल

उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में अंधड़, बारिश ओलावृष्टि का कहर टूटा है। मालपा पिथौरागढ़ में उफनाई काली नदी में एक महिला के बहने की सूचना है। अल्मोड़ा में पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हुई है, जबकि हल्द्वानी और रामनगर में पेड़ गिरने से पांच लोग घायल हो गए हैं। उधर, चमोली जिले के नारायणबगड़ में भारी बारिश के कारण आए मलबे में कई वाहन फंस गए हैं। दुकानों में मलबा घुसने से जनजीवन बेहाल हो गया है। वहीं रुड़की में दुकान की छत गिरने से दो लोग घायल हो गए हैं। ऋषिकेश में गौहरीमाफी संपर्क मार्ग किनारे एक पेड़ भरभराकर कार के ऊपर जा गिरा। हादसे में कार चालक घायल हो गया। उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। राजधानी देहरादून समेत कई शहर व कस्बों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है।

जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के नारायणबगड़ बाजार में भारी बारिश ने कहर ढाया है। बुधवार देर शाम को ओलावृष्टि और भारी बारिश के बाद बाजार में बरसाती गदेरा उफान पर आ गया। इससे ट्रक समेत छह वाहन मलबे में दब गए। जबकि 10 से अधिक दुकानों में बड़ी मात्रा में मलबा घुस गया है। इससे स्थानीय लोग और व्यापारी दहशत में हैं। कुमाऊं के अल्मोड़ा में चितई मंदिर के पास घर लौट रहे मनोली गांव के अजय कुमार पर पेड़ गिर गया। मौके पर उसकी मौत हो गई। अल्मोड़ा में करबला के पास पेड़ गिरने से हल्द्वानी मार्ग बंद हो गया। रामनगर में मालधन जा रहे दो ग्रामीण बाइक पर पेड़ गिरने से गंभीर घायल हो गए, उन्हें काशीपुर भर्ती कराया गया है।

हल्द्वानी में रामपुर रोड पर देवलचौड़ के पास टेम्पो पर पेड़ गिरने से महिला और 2 बच्चे घायल हो गए। नैनीताल में नैनीताल क्लब, नैनीताल- हल्द्वानी मार्ग में ताकुला, भीमताल-हल्द्वानी मार्ग में बोहरकुंन के पास पेड़ गिरने से यातायात बाधित है। भवाली में बिजली का पोल गिरने से आंतरिक मार्ग बंद हो गया। ऊधमसिंह नगर में तेज अंधड़ के दौरान दो स्थानों पर आग लग गई। उधर, पिथौरागढ़ में मालपा स्थित काली नदी में उफनाए पानी में नेपाल की सूक्कू देवी पत्नी जयेंद्र बुड़ाकोकि बह गई। सूक्कू मालपा के पार दौबख्या नेपाल में होटल चलाती हैं। शाम को कच्चे पुल से काली नदी पार कर वह मालपा आयी और वापसी में  पुल पार करते समय नदी में गिर कर बह गयी।

रुड़की में आंधी-तूफान से दो घायल

तेज आंधी में हरिद्वार हाईवे पर मलकपुर चुंगी के पास एक भवन की रेलिंग टूटकर गिर गई। रेलिंग की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं, बस अड्डे के पास एक पेड़ कुछ वाहनों के ऊपर गिर गया। जिसमें सवार यात्री बाल-बाल बचे।

हरिद्वार में बारिश और आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त 

हरिद्वार में आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर उठे धूल के गुबार ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी। हाईवे पर एक तरफ जाम और दूसरी तरफ भयंकर तूफान से यात्री हलकान रहे। आंधी-तूफान के बाद हुई बारिश और हाईटेंशन  लाइन  में फाल्ट आने के कारण पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। उधर,ज्वालापुर रेलवे ट्रैक पर एक पेड़ गिरने से रेल यातायात पर आंशिक प्रभाव पड़ा।

तूफान से खेतों में खड़ी फसल हुई बर्बाद 

बारिश और आंधी के कारण खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। जिससे सबसे अधिक नुकसान किसानों को हुआ है। सलेमपुर के किसान बाबूराम ने बताया कि रोशनाबाद में पैंतीस बीघा गेहूं, भारापूर भौरी निवासी आकिल के दस बीघा में मशीन लगाकर गेहूं निकाले जा रहे थे। लेकिन आंधी के साथ हुई बारिश से सारे गेहूं भीग गये। जिससे उनको हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। आंधी और बारिश से आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।

बारिश के चलते बंद हुआ गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे 

उत्तरकाशी जिले में बुधवार शाम को हुई मूसलाधार बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे मल्ला तथा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्यानाचट्टी व ओजरी के पास भूस्खलन होने से बाधित हो गया।  जिस कारण दोनो मार्गो पर सैकड़ो यात्री वाहनों  पर फंस गए हैं। वहीं सूचना के बाद बीआरओ व एनएच मार्ग खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। जिले में बुधवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर मल्ला के पास भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ।

चारधाम में खराब रहेगा मौसम 

चारधाम यात्रा पर गुरुवार को पहुंचने वाले यात्रियों को तेज हवाओं और बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को चारों धामों में बारिश और तेज हवायें चलेंगी। चार मई से अगले कुछ दिन मौसम साफ रहेगा। बुधवार को भी चारों धामों में हल्की बारिश होती रही। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को भी  दून में ओलावृष्टि और तेज हवायें चलने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com