March 29, 2024

प्लेन को हवा में छोड़ मारपीट करने लगे पायलट कपल, इस बात पर हुई तू-तू मैं-मैं

आसमान में उड़ते वि‍मान में यात्रियों से चालक दल हर क‍िसी को एलर्ट रहना होना होता है। इन सबमें किसी एक की लापरवाही सभी को भारी पड़ सकती है। बावजूद इसके हाल ही में लंदन से मुंबई आ रहे जेट एयरवेज के पायलटों ने एक अनोखा कारनामा क‍िया है। पायलट और को-पायलट के बीच झगड़ा होने लगा था। आइए जानें झगड़े की वजह और इन्‍हें कैसे करनी पड़ेगी इस झगड़े की भरपाई…
ल‍िव-इन-र‍िलेशन में रहते

1 जनवरी को जेट एयरवेज की लंदन से मुंबई आने वाली फ्लाइट 9W 119 के पायलट और को-पायलट के बीच कॉकपिट में झगड़े हो गया था। खबरों की मानें तो ये दोनों पायलट कपल है और ये ल‍िव-इन-र‍िलेशन में रहते हैं। झगड़े में पुरुष पायलट ने महि‍ला पायलट पर हाथ उठा द‍िया। इस पर महि‍ला पायलट कॉकपिट से रोते हुए बाहर आ गई।

वह प्‍लेन नहीं उड़ाएगी
इतना ही नहीं उसने वापस कॉकप‍िट में जाने से मना कर द‍िया। पुरुष पायलट के बुलाने पर उसने कह द‍िया क‍ि अब वह फ‍िलहाल इस समय प्‍लेन नहीं उड़ाएगी। वह खुद ही स्‍थ‍ित‍ियों को संभाले। काफी देर तक ज‍िद पर अड़ी मह‍िला पायलट चालक दल के वरिष्ठ सदस्यों के समझाने के बाद फ‍िर वापस चली गई। इसके बाद कि‍सी तरह से लैंड‍िग कराई गई थी।

गलतफहमी से हुआ झगड़ा
वहीं इस संबंध में एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि कॉकपिट क्रू के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई थी। इस वजह से दोनों में झगड़ा होने लगा था। हालांक‍ि इनका यह कदम व‍िमान सुरक्षा और यात्री ह‍ित में नहीं था। एयरलाइंस के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला था। इसल‍िए इनके ख‍िलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

पायलट को सस्‍पेंड कर द‍िया
वहीं सूत्रों की मानें तो यह मामला डीजीसीए तक पहुंच गया है और इस अनप्रोफेशनल रवैये से पायलट व को-पायलट के खिलाफ गंभीर जांच शुरू हो गई है। डीजीसीए ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए झगड़े में शामिल पुरुष पायलट को सस्‍पेंड भी कर दिया। बतादें क‍ि केबिन क्रू और पायलट टीम के 14 सदस्यों सहित कुल 324 लोग सवार थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com