April 27, 2024

यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का रिजल्ट फाइनल राउंड में, 29 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम दौर में है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव मंगलवार की रात दिल्ली रवाना हो गई। उनके अलावा वाराणसी, बरेली व गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव दिल्ली पहुंच चुके हैं जबकि इलाहाबाद व मेरठ के क्षेत्रीय सचिव बुधवार को रवाना होंगे।

10वीं-12वीं परीक्षा के लिए पंजीकृत 66.37 लाख परीक्षार्थियों में से 11.29 लाख (17 प्रतिशत) ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी। अंकपत्र सह प्रमाणपत्र पर छात्र-छात्राओं की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा के नंबर चढ़ाने का काम पूरा हो चुका है। अब क्रॉस चेकिंग हो रही है।

परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद किन्हीं कारणों से जिन बच्चों के नंबर अंकपत्र पर नहीं चढ़ सके हैं, उसे मंगाया जा रहा है। 29 अप्रैल को 12.30 बजे बोर्ड मुख्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं बोर्ड के सभापति डॉ. अवध नरेश शर्मा परिणामों की घोषणा करेंगे। उससे पहले गुरुवार या शुक्रवार तक पूरा रिजल्ट फाइनल हो जाएगा।

इस साल बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर सबकी नजर टिकी हुई है। प्रदेश सरकार ने परीक्षा केंद्रों के ऑनलाइन निर्धारण, केंद्रों पर सीसीटीवी की अनिवार्यता की थी जिस कारण रिकार्ड संख्या में बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इस साल सबसे पहले 6 फरवरी को परीक्षा शुरू हुई और सबसे पहले परिणाम भी घोषित किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com