April 26, 2024

29 अप्रैल को एकसाथ आएगा यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UPMSP) 29 अप्रैल 2018 को यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करेगा। UP Board ने विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा कर दी है। 29 अप्रैल 2018, दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे। UPMSP ने 16 अप्रैल को विज्ञप्ति जारी कर नतीजों की घोषणा का ऐलान किया। हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं), दोनों के नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे। नतीजों की घोषणा UPMSP के शिक्षा निदेशक डॉ. अवध नरेश शर्मा, बोर्ड मुख्यालय इलाहाबाद से करेंगे। नतीजे जारी होने के बाद छात्र इन्हें ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे देखने का तरीका।

रिजल्ट देखने के लिए लॉगइन करें UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर। नतीजे घोषित होते ही आपके सामने रिजल्ट लिंक होगा। लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि या अन्य सब्मिट करें। डिटेल्स सब्मिट करने के बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। www.upmsp.edu.in के अलावा आप अन्य वेबसाइट्स जैसे upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in, results.nic.in, www.indiaresults.com और examresults.net पर भी अपने नतीजे देख सकेंगे। यहां भी आपको अपनी मांगी गई डिटेल्स सब्मिट करनी होंगी।

एसएमएस पर रिजल्ट

10वीं कक्षा के छात्र- UP10<space>ROLLNUMBER टाईप 56263 पर सेंड करें।
12वीं कक्षा के छात्र- UP12<space>ROLLNUMBER टाईप कर 56263 पर भेजें।

गौरतलब है 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 12 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थीं। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1.46 लाख परीक्षकों को नियुक्त किया है। इस वर्ष लगभग 66.37 लाख छात्रों ने UP board परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। 36,55,691 छात्र 10वीं और 29,81,327 छात्र 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। वहीं लगभग 11,28,250 छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए थे। परीक्षा अधिकारियों का दावा है कि नकल रोकने के लिए उठाए गए कड़े कदम के बाद ही इतनी बड़ी तादाद में छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए थे। 2017 में 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज 81.18 फीसद और 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 82.62 फीसद रहा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com