April 24, 2024

वक्त आ गया है कि पाकिस्तान पर अमेरिका करे कार्रवाई, खत्म करे आतंकियों के अड्डे : पेंटागन कमांडर

युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान में अमेरिकी और नाटो सैन्यबलों की अगुवाई के लिए नामित किये गये एक शीर्ष अमेरिकी जनरल ने आज कहा कि अफगानिस्तान में दीर्घकालिक स्थायित्व हासिल करने के लिए पाकिस्तान से आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
लेफ्टिनेंट नजर ऑस्टिन मिलर ने अफगानिस्तान में अमेरिका और नाटो बलों के कमांडर के तौर पर अपनी नियुक्ति के सत्यापन से संबंधित सुनवाई के दौरान कहा कि पाकिस्तान को न केवल कूटनीतिक तौर पर बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अफगानिस्तान में समाधान का हिस्सा होना चाहिए।
उन्होंने कहा, ”हमें इस बात की बड़ी उम्मीद होनी चाहिए कि वह इस समाधान का हिस्सा हो।” कांग्रेस की इस सत्यापन सुनवाई के दौरान सीनेट की सशस्त्र बल सेवा समिति के कई सदस्यों ने पाकिस्तान में आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाहों के लगातार बने रहने पर चिंता प्रकट की।
मिलर ने सीनेटर डान सुल्लिवान के एक प्रश्न के उत्तर में कहा , ” यदि हमें वहां सफल होना है तो आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहों को वहां से उखाड़ फेंकना होगा।  उन्होंने सवाल किया , ” पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगाहों के रहने पर क्या हम प्रशिक्षण , सलाह या सहयोग से या सीटी से अपने राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित कर सकते हैं। सुरक्षित पनाहग इसे अधिक कठिन बनाते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com