March 29, 2024

अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा एनकाउंटर,विधानपरिषद में बोले सीएम योगी

ताबड़तोड़ एनकाउंटर पर हमलावर विपक्ष को दो टूक जवाब देते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद में कहा कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए एनकाउंटर जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 22 करोड़ जनता को सुरक्षा देना सरकार का दायित्व है। अब तक सूबे 1200 एनकाउंटर हुए हैं। अपराधियों के खिलाफ ये अभियान रुकेगा नहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अपराधियों के लिए सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं। ये लोकतंत्र के लिए खतरा है। एनकाउंटर पर जो सवाल विधान परिषद में उठाये गए। नेता विपक्ष खुद पुलिस सेवा में रहे हैं, वो सच्चाई जानते हैं।”

सीएम योगी ने कहा, “विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। गैरज़रूरी बात कर रहे हैं विपक्ष के लोग। पीठ से कोई ऐसा आदेश नही होना चाहिए कि किसी को सवाल उठाने का मौका मिले। हमें हंसी का पात्र नही बनने देना है”। नोएडा फर्जी एनकाउंटर की सीबीआई जांच के आदेश पर मुख्यमंत्री ने कहा यह विधान परिषद के कार्यक्षेत्र के बाहर का मुद्दा है।

दरअसल एनकाउंटर की सीबीआई जांच के विधान परिषद के फैसले पर बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने नोटिस दी थी, देवेन्द्र सिंह के नोटिस पर विधान परिषद के सभापति ने अपना फैसला सुरक्षित किया है।

गौर तलब है कि आज विधानसभा का छठा दिन है. विपक्ष फर्जी एनकाउंटर और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहा है। शुरुआत के पांच दिन सदन की कार्रवाई विपक्ष के हंगामे के भेट चढ़ चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com