April 25, 2024

उत्तराखंड:मंत्री अरविंद पाण्डेय ने रायपुर स्टेडियम में बने आइस स्केटिंग रिंक को बताया मकबरा

लगता है उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय को विवादों में रहने की आदत सी पड़ गई है। एक बार फिर अरविंद पाण्डेय ने ऐसा बयान दे दिया है जिसकी वजह से भाजपा को असहज होना पड़ सकता है।

देहरादून प्रेस क्लब में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने रायपुर स्टेडियम में बने आइस स्केटिंग रिंक को लेकर चिंता ज़ाहिर कर दी और इसे मकबरा तक बता दिया। अरविंद पांडे ने कहा कि कुछ लोगों के गलत कार्ययोजना के चलते इस स्टेडियम की दुर्दशा हुई है। अरविंद पाण्डेय का यह बयान इसलिए बीजेपी की मुसीबत बन सकता है क्योंकि यह बीजेपी के कार्यकाल में ही बना था और विपक्षी दल इसे लपक सकत हैं।

दरअसल 2010 में जब यह स्केटिंग रिंक बना था तब राज्य में रमेश पोखरियाल निंशक के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार थी। उस साल ही साउथ एशिया विंटर गेम्स के साथ 2013 में इंटरनेशलन आइस हॉकी चैम्पियनशिप भी यहां हो चुकी है।

लेकिन 2013 के बाद से ये ग्राउंड बंद पड़ा है, जिस वजह से यह आइस स्केटिंग रिंक धूल फांक रहा है। सवाल इस पर भी खड़े हो रहे हैं कि क्या उस समय की सरकार ने सही कार्ययोजना के तहत इस स्टेडियम का निर्माण नहीं किया था।

आइस स्केटिंग एसोशिसन के अध्यक्ष शिव पैन्यूली का कहना है कि रिंक बनने के बाद ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं रहा है जिसके समक्ष उन्होने इसके रखरखाव का मुद्दा न रखा हो लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर नहीं गया।

यह तो तय है कि यह आइस स्केटिंग रिंक बदहाल है लेकिन इसे मकबरा बताए जाने से बीजेपी ज़रूर असहज स्थिति में पड़ सकती है, बशर्ते विपक्षी दल इसे ठीक से उठा पाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com