March 28, 2024

उत्तराखंड:चीड़ के पेड़ से बनेगी पीएम मोदी के लिए जैकेट, नाम होगा ‘नमोनम:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा हमेशा चर्चा में रहती है, फिर चाहे वह उनकी जैकेट हो या कुर्ता। अब एक बार फिर पीएम मोदी की जैकेट चर्चा का विषय बनी है। पीएम मोदी के लिए चीड़ के पेड़ के रेशे से जैकेट बनाई जाएगी। इस जैकेट को केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा खुद पीएम को तोहफे में देंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस जैकेट का नाम ‘नमोवस्त्र’ दिया गया है। अजय टम्टा के मुताबिक, हमने साल भर पहले ही चीड़ की लकड़ी के रेशे को निकालना शुरू किया है। जिससे अब कपड़े बनाए जाएंगे. इन रेशों को फैब्रिक के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, अभी इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।

एक वेबसाइट को केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि अब उसी कपड़े से ‘नमोनम:’ नाम की जैकेट तैयार की जा रही है। इस मामले पर उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह साबित हो गया है कि उसका इस्तेमाल कपड़ा बनाने के लिए भी किया जा सकता है।

महाराज के अनुसार उत्तराखंड के पहाड़ों के लिए वह एक बड़े कपड़ा उद्योग को विकसित कर सकता है, जो भविष्य में पलायन को रोकने में भी वरदान साबित हो सकता है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य का अधिकतर हिस्सा जंगल का है। राज्य में करीब 16 फीसदी हिस्से में चीड़ के ही जंगल पाए जाते हैं। उत्तराखंड में चीड़ का पेड़ यहां एक त्योहार से भी जुड़ा है। गढ़वाल में इससे जुड़ा पंडवा त्योहार मनाया जाता है। गौरतलब है कि पीएम मोदी की जैकेट काफी ट्रेंडिंग रहती हैं। दुनिया के कई नेता मोदी जैकेट में नज़र आ चुके हैं। जापानी पीएम शिंजो आबे ने भी अपने भारत दौरे के दौरान मोदी जैकेट पहनी थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com