April 20, 2024

उत्तरकाशी में प्रशासन से निराश हो चुके ग्रामीणों ने अब भगवान से सड़क बनवाने की गुहार लगाई

उत्तरकाशी में प्रशासन से निराश हो चुके ग्रामीणों ने अब भगवान से सड़क बनवाने की गुहार की है। चमियारी उलण मोटर मार्ग और धरासू-जसपुर-रौंतल मोटर मार्ग सहित 11 मांगों को लेकर चमियारी गांव के ग्रामीण लंबे समय से आंदोलित हैं। शासन-प्रशासन का हर दरवाज़ा खटखटाकर थक चुके ग्रामीणों ने भोलेनाथ के दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगाई है।

चिन्यालीसौड़ गमरी पट्टी के चमियारी गांव के ग्रामीण 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पांच जनवरी से सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर पैन्यूली के नेतृत्व में धरना दे रहे हैं। धरासू-चमियारी-उलण मोटर मार्ग की कटिंग शुरू करने, पीपल खंडा चमियारी से जसपुर रौंतल के लिए सड़क, महर गांव खांडू नामक तोक से बेसिक पाठशाला महर गांव तक सड़क, पशु अस्पताल व आयुर्वेदिक अस्पताल का भवन निर्माण, पेयजल और सिंचाई सुविधाओं को लेकर ग्रामीण पहले भी कई बार धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल तक कर चुके हैं।

जब सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीण भगवान काशी विश्वनाथ की शरण में पहुंचे. ग्रामीणों ने मंदिर के पुजारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। इसके बाद ग्रामीणों ने विश्वनाथ चौक पर जिला प्रशासन और लोनिवि के अधिकारियों का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया।

पैन्यूली ने कहा कि नेता, जनता की अनदेखी कर रहे हैं। यही वजह है कि सालों की गुहार लगाने के बाद भी सरकारी तंत्र सोया हुआ है। इस मौके पर राजेश राणा, सुंदरलाल, राम व्यास मिश्रा, कृष्णपाल सिंह, देवेश्वरी मिश्रा, सुनीता राणा, पुष्पा देवी मौजूद थे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com