April 25, 2024

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में 44 बच्चे दूषित खानपान और सीलन भरे कमरों के कारण बीमार

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में 44 बच्चे वायरल फीवर की चपेट में आ गए हैं। गुरुवार को विद्यालय में बच्चों की जांच के लिए गई डॉक्टरों की टीम ने यह बताया। चिंताजनक बात यह है कि बच्चे दूषित खानपान और सीलन भरे कमरों के कारण बीमार हुए। न्यूज़ 18 के ख़बर चलाने के बाद उत्तरकाशी के ज़िलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने विभागीय अधिकारियों को मौके पर भेजा।

मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र और ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेन्द्र कुशवाह विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राजीव नवोदय स्कूल के प्राचार्य को स्कूल के निकट आवास लेकर रहने के निर्देश दिए गए थे ताकि कोई दिक्कत होने या बच्चों के बीमार होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।   इसके अलावा स्कूल के प्रभारी प्राचार्य कई बार स्कूल से गैरहाज़िर पाए गए हैं, इसलिए उनका  स्पष्टीकरण मांगा गया है।

इससे पहले बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड ने पालिका टीम के साथ विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान पालिका अध्यक्ष को स्कूल में अजीब सी बदबू आई और जगह-जगह गंदगी भी दिखाई दी।

पालिका अध्यक्ष ने जब बच्चों से बात की तो उन्हें महसूस हुआ कि बच्चों की हालत ठीक नहीं है। इसके बाद उन्होंने सीएचसी चिन्यालीसौड़ में तैनात चिकित्सकों को विद्यालय में बच्चों का चेकअप करने के निर्देश दिए थे।

गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ के डॉक्टर जितेन्द्र भंडारी अपनी टीम के साथ विद्यालय जांच के लिए पहुंचे। डॉक्टर ने विद्यालय में 105 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इनमें से 44 छात्र बीमार मिले. डॉक्टर ने छात्रों का उपचार किया और दवाइयां वितरित की।

डॉक्टर भंडारी ने बताया कि बच्चे दूषित खान-पान और सीलन भरे कमरे में रहने के कारण बीमार हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार का कहा था कि कुछ दिन पूर्व एक-दो  छात्रों को खांसी की शिकायत थी। जो उपचार करने के बाद ठीक हो गए थे, लेकिन इतने छात्र वायरल से ग्रसित होंगे इसका उन्हें अंदाजा नहीं था। उन्होंने कहा कि यदि उपचार के बाद भी छात्रों की हालत नहीं सुधरी तो उन्हें छुट्टी पर भेज दिया जाएगा।

डीईओ माध्यमिक उत्तरकाशी रामेन्द्र कुशवाह ने कहा कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय भवन के लिए कुछ वर्ष पहले पैसा मिला था, लेकिन भूमि का चयन न होने के कारण पैसा वापस चला गया। इस समय भूमि मिली है तो उस पर भवन निर्माण के लिए प्रधानाचार्य को आंकलन तैयार करने को कहा गया है। अगले वित्तीय वर्ष तक में इस पर धनराशी स्वीकृत करवा कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com