April 26, 2024

राष्ट्रपति कोविंद आज काशी दौरे पर

भारत के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार रामनाथ कोविंद सोमवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। जहां वह 5 हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान वह काशी की हस्तशिल्प से रूबरू होंगे और राष्ट्रपति कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं की प्रतिभा का लाइव प्रदर्शन भी देखेंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 11:00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. तकरीबन 5 घंटे प्रवास के दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस विशेष आयोजन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति शाम को हस्तकला शंकुल पहुंचेंगे. इस दौरान उन्हें यहां रखी गई विरासत, जिसमें भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की शहनाई और प्रख्यात तबला वादक पंडित किशन महाराज के तबले के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण चीजों को दिखाया जाएगा।

वाराणसी में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद एनएचआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की दो बड़ी परियाजनाओं की आधार शिला रखेंगे। इनमें रिंग रोड फेज टू और वाराणसी से मीरजापुर होते हुए हनुमना (मध्‍य प्रदेश बार्डर) तक फोरलेन परियोजना शामिल है। रिंग रोड पर 2600 तथा 125 किलोमीटर लंबी हनुमना फोरलेन पर 2300 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इसके अलावा सुबह-ए-बनारस के तहत स्‍मार्ट साइकल योजना, शहर के पार्कों और चौराहों के सुंदरीकरण योजना को भी हरी झंडी दिखाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com