April 19, 2024

एफआरआई के दीक्षांत समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पासआउट IFS को करेंगे सम्मानित

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वह राजभवन के लिए रवाना हुए।

 उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एफआरआई पहुंच गए। समारोह में कुल 53 आईएफएस पासआउट होंगे, जिनमें 2 विदेशी भी शामिल हैं। अकादमी से अब तक 14 मित्र राष्ट्रों के 353 वन अधिकारी पास आउट हो चुके हैं। आज पासआउट होने वालों में सबसे ज्यादा 7 राजस्थान के अधिकारी हैं।

इससे पहले एयरपोर्ट पर राज्यपाल केके पॉल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यसचिव और डीजीपी ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से राजभवन पहुंचे। सुबह साढ़े 10 बजे वह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे एफआरआई के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

उनकी यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्ट किए हैं। इसके तहत सुबह साढ़े छह बजे से दोपहर तीन बजे तक विभिन्न मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा। रूट डायवर्जन भानियावाला और शहर में कैंट क्षेत्र में रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com