April 20, 2024

विजय रूपाणी के शपथग्रहण में शामिल होने पीएम मोदी गुजरात पहुंचे

गांधीनगर। गुजरात में लगातार छठवीं बार विधानसभा चुनाव जीतने वाली बीजेपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को होना है। विजय रूपाणी दूसरी बार सीएम बनेंगे।रूपाणी अपनी ही पार्टी का मुहूर्त का मिथक भी तोड़ेंगे। इस बार दोपहर 12.39 की बजाय सुबह 11.20 बजे शपथ ग्रहण होगा। किसी राज्य की सरकार के शपथ ग्रहण में पहली बार 18 मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार 15 साल बाद गुजरात आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी प्रोग्राम में हिस्सा लेने अहमदाबाद पहुंचे और एयरपोर्ट से रोड शो भी किया। पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, साधु-संत और 4 हजार वीवीआईपी मौजूद रहेंगे।

कैबिनेट में हो सकते हैं ये चेहरे

– विजय रूपाणी, नितिन पटेल, कौशिक पटेल, आरसी. फलदू, गणपत वसावा, प्रदीप जाडेजा, सौरव पटेल, बाबूभाई बोखिरिया, दिलीप ठाकोर, जय रादडिया, भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा।

राज्य मंत्री के लिए इन नामों की चर्चा

– जीतू वाघाणी, नीना बेन आचार्य, वासण अाहीर, परबत पटेल, राजेंद्र सिंह चावड़ा, शंभूजी ठाकोर, करसन सोलंकी, वल्लभ काकडिया, धनजी भाई पटेल, परषोत्तम सोलंकी, वीभावरी बेन दवे, पंकज देसाई, सीके राऊलजी, जयद्रथ सिंह परमार, बचू भाई खाबड, अभय सिंह तडवी, राजेंद्र त्रिवेदी, मनीषा वकील, ईश्वर सिंह पटेल, किशोर कानाणी, नरेश पटेल।

मोदी 12.39 बजे लेते रहे हैं शपथ

– राज्य में चार बार मुख्यमंत्री रहे मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विजय मुहूर्त यानी दोपहर 12 बज कर 39 मिनट पर शपथ लेते रहे हैं। पार्टी के स्टेट स्पोक्सपर्सन हर्षद पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शपथ समारोह 11 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा।

– गवर्नर ओपी कोहली समारोह में विजय रूपाणी के साथ उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को भी शपथ दिलाएंगे। उनके अलावा छह से ज्याद कैबिनेट लेवल के और 13 से 14 राज्य मंत्रियों के भी शपथ लेने की उम्मीद है।

– स्टेट बीजेपी प्रेसिडेंट जीतू वाघाणी इस बार कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे अमित शाह ने मंत्रियों के बारे में विजय रूपाणी से चर्चा की। बता दें, पिछली बार रूपाणी के साथ बतौर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत आठ कैबिनेट और 16 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी।

6 मंत्री हारने से नए चेहरों के शामिल हाेने की उम्मीद

– इस बार के चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष समेत 6 मंत्रियों के हार जाने और जातिगत कारणों से 6 मंत्रियों के टिकट कटने से कैबिनेट में नए चेहरों के शामिल होने की उम्मीद बनी है। पिछली बार राज्य मंत्री रहे प्रदीप जाडेजा और राजेन्द्र त्रिवेदी का प्रमोशन भी हो सकता है।

समारोह के लिए मल्टी लेवल सिक्युरिटी के इंतजाम

– चीफ सेक्रेटरी जेएन सिंह ने सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। समारोह में दस हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। इस दौरान बड़ी तादाद में संत भी मौजूद रहेंगे। उनके बैठने के लिए अलग स्टेज बनाए हैं। समारोह के लिए मल्टी लेवल सिक्युरिटी के इंतजाम किए गए हैं। समारोह के बाद महात्मा मंदिर में लंच होगा।

ऐसी है गुजरात असेंबली में पार्टियों की सीटें

– बता दें कि गुजरात में 1995 से पावर में रही बीजेपी ने पिछली 9 और 14 जनवरी को दो फेज में हुए विधानसभा चुनाव में 182 में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बार सीटों की संख्या पिछली बार के 115 से 16 कम हो गई थी। मेजॉरिटी के लिए जरूरी 92 से ज्यादा सीटें होने के बावजूद एक निर्दलीय (इंडिपेंडेंट) ने भी सपोर्ट दिया है।

– अपोजिशन में बैठी कांग्रेस की सीटें पिछली बार के 61 से बढ़कर 77 हो गई हैं। उसे चार अन्य का सपोर्ट भी हासिल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com