April 25, 2024

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को वाई श्रेणी की वीआइपी सुरक्षा

नई दिल्ली। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को वाई श्रेणी की वीआइपी सुरक्षा मुहैया कराई है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) के नेता की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) को सौंपी गई है। सीआइएसएफ के कमांडो जल्दी ही पटेल की सुरक्षा की कमान अपने हाथों में ले लेंगे।

गुजरात में यात्रा के दौरान पटेल के साथ करीब आठ कमांडो रहेंगे। सूत्र ने कहा कि सेंट्रल इंटेलीजेंस और सुरक्षा एजेंसियों ने खतरे से संबंधित रिपोर्ट तैयार की है। इंटेलिजेंस ब्यूरो को हार्दिक की सुरक्षा को लेकर इनपुट मिले थे। इसके बाद ही हार्दिक को सुरक्षा दी गई है।इस फैसले के बाद हार्दिक की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा। हार्दिक को ये सुरक्षा शुक्रवार सुबह से मिलेगी। सीआईएसएफ के जवान चौबीसों घंटे उनके साथ ही रहेंगे। सीआइएसएफ की एक विशेष वीआइपी सुरक्षा शाखा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जैसे करीब 60 गणमान्य लोगों की सुरक्षा इसी शाखा के पास है।

आप को बता दे कि इससे पहले हार्दिक पटेल ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया था। हार्दिक पटेल का कहना था कि पुलिस उनकी जासूसी करना चाहती है, इसलिए सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। हार्दिक से पहले दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी सुरक्षा लेने से इंकार किया था।

जिग्नेश ने कहा था कि ये सुरक्षा उन्हें इसलिए दी जा रही है, ताकि उनकी गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके। मेवाणी बोले कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है। उनके साथ अब दो सुरक्षाकर्मी रहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर हुए किसी हमले से सरकार की बदनामी ना हो जाए इसलिए सुरक्षा दी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com