April 20, 2024

प्रदेश में बढ़ते हुए अपराधों से कौन निवेश करेगा: अखिलेश यादव

पा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बढ़ते हुए अपराधों के चलते प्रदेश में कौन निवेश करने या उद्योग लगाने का इरादा करेगा। भाजपा ने प्रदेश के विकास को रोक दिया है और अपराधों के विकास में निवेश करना शुरू कर दिया है।

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है कि ‘एक दिन पहले जहां विशिष्ट लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहां आज कुछ भी सुरक्षित नहीं है। देखते हैं कि एनकाउंटर वाली सरकार अब क्या सफाई देती है।’ कहा कि भाजपा राज में हत्या, लूट, अपहरण की घटनाएं आम बात हो गई हैं। कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है और अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं। राज्यपाल अक्सर कहते हैं कि कानून-व्यवस्था में सुधार की जरूरत हैं, लेकिन सुधार की जगह राजभवन के निकट ही लूट और हत्या होने लगी। राजभवन के निकट एक कैश वैन से 20 लाख रुपये लूटकर चालक को गोली मार दी गई। समय पर एम्बूलेंस न पहुंचने से उसकी मौत हो गई।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उधर सोमवार को पार्टी कार्यालय में युवा-छात्र नेताओं ने मुलाकात की। कहा कि व्यवस्था को बदलने के लिए आजादी से आज तक जितने आंदोलन हुए हैं उनमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भाजपा सरकार में नौजवान सर्वाधिक निराश व हताशा के शिकार हैं। रोजगार देने के बजाय युवाओं को धरना-प्रदर्शन करने पर गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। इस मौके पर उदय प्रताप सिंह, अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, एसआरएस यादव, शशांक यादव, उदयवीर सिंह, संजय लाठर, संतोष यादव सनी, अरविंद कुमार सिंह, डा. असीम यादव व जावेद आब्दी आदि उपस्थित थे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com