April 24, 2024

मुख्यमंत्री योगी की घोषणा को ही भूल गई यूपी सरकार, छह माह बाद भी अमल नहीं

मुख्यमंत्री की घोषणा को ही यूपी सरकार भूल गई है। छह माह पहले यूपी वेटरनरी विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो नए कॉलेजों की शुरूआत इसी सत्र से शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन शासन ने इस पर अमल ही नहीं किया। 

फरवरी माह में मथुरा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कॉलेज ऑफ फिसरीज और कॉलेज ऑफ डेयरी साइंस इसी सत्र से शुरू होंगे। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक और पशुधन मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल भी मौजूद थे। 

पूर्व की सपा सरकार में बना भवन

दरअसल, इन कॉलेजों के भवन पूर्व की सपा सरकार विश्वविद्यालय कैंपस में बनवा चुकी है। अब तो इनके संचालन के लिए पद और बजट जारी करना है। मुख्यमंत्री की घोषणा पर फरवरी माह में मुख्यमंत्री कार्यालय और पशुधन विभाग ने सक्रियता दिखाई। 

कॉलेजों के प्रस्ताव मांगे गए, लेकिन चंद दिनों की सक्रियता के बाद सब कुछ ठंडे बस्ते में पड़ गया। अब छह माह बीत चुके हैं, लेकिन सरकार मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल नहीं कर सकी है।

डिप्लोमा छात्रों को भी दिया था भरोसा

इसी समारोह में पशुधन मंत्री प्रोफेसर बघेल ने यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा छात्रों को भी प्रदेश के नियुक्ति एक्ट में संशोधन का भरोसा दिया था, लेकिन ये भरोसा भी टूटता नजर आ रहा है। यही कारण है कि अब छात्र डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन को तैयार नहीं हैं।          
  
यूपी वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएमएल पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप शासन ने दोनों कॉलेजों का प्रस्ताव मांगा था, जो कई माह पहले भेजा जा चुका है। अब अनुमति सरकार को देनी है। कॉलेजों के भवन कई वर्षों से खाली पड़े हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com