November 11, 2024

उत्तराखंड: डेढ़ दर्जन भाजपा नेताओं की ताजपोशी

uttarakhand bjp office

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के जन्मदिन पर भाजपा के डेढ़ दर्जन नेताओं की ताजपोशी का फैसला लिया गया। इन्हें आयोगों, बोर्डों व निगमों में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के पदों से नवाजा जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि किस नेता को किस आयोग, बोर्ड और निगम का जिम्मा सौंपा गया है, उसकी घोषणा शुक्रवार को की जाएगी। गुरुवार को जिन नेताओं को दायित्व सौंपने का फैसला लिया गया उनमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, गजराज बिष्ट, केदार जोशी, ज्ञान सिंह नेगी, मोहन प्रसाद थपलियाल, शमशेर सत्याल, डॉ. विनोद आर्य, विजय बड़थ्वाल, महावीर रांगड़, डॉ. आरके जैन, शमीम आलम शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल 40 नेताओं को दायित्व सौंपने का फैसला लिया गया है। ताजपोशी की दूसरी सूची पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

इन आयोग में अध्यक्ष पद खाली-
राज्य के विभिन्न आयोगों में संवैधानिक पद भी खाली हैं। इनमें महिला, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी, अल्पसंख्यक, सफाई कर्मचारी आदि आयोग शामिल हैं।

मांग लिया था ब्योरा-
आयोगों में संवैधानिक और परिषदों में रिक्त अध्यक्षों और उपाध्यक्षों के रिक्त पदों का ब्योरा गोपन विभाग पहले ही विभागों से ले चुका है। गोपन ने रिक्त पदों की सूची सीएम ऑफिस को उपलब्ध करा दी थी।

यहां होनी है ताजपोशी-
वन विकास निगम अध्यक्ष, बदरी-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष, आवास विकास परिषद अध्यक्ष, कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड अध्यक्ष, जीएमवीएन व केएमवीएन में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष। समाज कल्याण बोर्ड परिषद, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड उपाध्यक्ष, वक्फ बोर्ड उपाध्यक्ष, फिल्म विकास परिषद अध्यक्ष, लघु सिंचाई अनुश्रवण परिषद, जैविक उत्पाद परिषद, आपदा अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *