जीएसटी के दो साल पूरे होने पर जेटली का ब्लॉग, राजस्व बढ़ने के साथ हो सकती हैं 2 दरें
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि राजस्व में वृद्धि के साथ देश में जीएसटी की दो दरें हो सकती हैं। हालांकि, उन्होंने सिंगल स्लैब जीएसटी को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऐसी व्यवस्था केवल ‘अत्यंत संपन्न’ देशों में ही संभव है, जहां गरीब लोग नहीं हैं।
जीएसटी के दो साल पूरे होने पर अरुण जेटली ने ब्लॉग में लिखा कि जैसे ही राजस्व में वृद्धि होती है, यह नीति निर्माताओं को 12% और 18% स्लैब को एक दर में विलय करने के लिए अवसर देगा। इस तरह जीएसटी में दो दर हो सकती हैं।
बता दें कि देश में सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू हुए आज दो साल पूरे हो रहे हैं। जीएसटी को एक जुलाई, 2017 को लागू किया गया था।