थराली विधानसभा क्षैत्र को विकास की ओर ले जाना है

0

प्रदीप बिष्ट
थराली एम.एल.ए और सभा सचिव प्रो. जीत राम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारा लक्ष्य, थराली विधानसभा क्षैत्र को विकास की ओर ले जाना है । 5 साल के अपने कार्याकाल में मैने जो भी काम किया उसे जनता ने देखा परखा और सराहा है । राजनिति में आना कोई मकसद नही पर थराली क्षैत्र के विकास के लिये ही, मैने राजनिति को चुना । अब जीवन का एक ही मकसद, थराली क्षैत्र में विकास कर इतिहास रचना।
थराली एम.एल.ए प्रो. जीत राम ने कहा कि तुलात्मक विकास में हम पुर्व विधायकों से बहुत ही आगे है । पिछले 25 साल में जो भी काम थराली विधानसभा क्षैत्र में हुए और मैने जो अपने 5 साल के कार्याकाल मे विकास किया, इसका तुलना करना जमीन और आसमान के समान है। पुर्व विधायकों के कार्याकाल में कुछ विकास हुआ ही नही। इन्होने जनता का वोट लिया पर विकास कुछ नही किया । मैने जनता के बीच गया और उनके साथ रह कर उनकी समस्या को जाना और हल किया ।
तुलात्मक विकास में हम पुर्व विधायकों से सबसे आगे। हम थराली क्षैत्र के विकास के लिए कटिबघ है। हम विकास की राजनिति करते है । हमारा राजनिति में आना यही लक्ष्स था ।pr
उन्होने कहा कि हाल ही में, मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राजकीय पाॅलीटैक्निक काॅलेज कुलसारी सहित लगभग 20 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण शिलान्यास किया। इसके लिए थराली विधायक प्रो. जीत राम ने क्षेत्रीय जनता की ओर से मुख्यमंत्री हरीश रावत को बधायी दी है ।
थराली ब्लाक में 336.45 लाख लागत से नवनिर्मित राजकीय पाॅलीटैक्निक कुलसारी भवन, 100 लाख की विभिन्न स्थानों पर विद्युत चालित ट्राॅली, 45.83 लाख लागत से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैठाणा का लोकापर्ण तथा मालबज्वाड-देवलकोट पेयजल योजना स्वीकृत लागत 193.69 लाख, देवाल-बैराधार मोटर मार्ग स्वीकृत लागत 433.79 लाख, 40.74 लाख, कल्याणी गांव में पिण्डर नदी पर झूला पुल स्वीकृत लागत 147.0 लाख, मौणा संपर्क मोटर मार्ग स्वीकृति लागत 138.70 लाख, गैरवारम में मोटर पुुल स्वीकृत लागत 498.81 लाख, अंगतोली-मजेटा कोठा मोटर मार्ग स्वीकृत लागत 221.66 लाख आदि विकास योजनाओं का शिलान्यास करते हुए क्षेत्र को बडी सौगात दी।
जीतराम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विगत 5 वर्षो में किये गये कार्य आज धरातल पर है। उत्तराखण्ड विकास के पथ पर अग्रसर है तथा देश के सबसे तेज तरक्की करने वाले राज्यों में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *