फर्रुखाबाद में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की खुली पोल….गांव में नही है एक भी शौचालय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर घर शौचालय बनाने का दावा कर रही बीजेपी सरकार की पोल खुलती नजर आ रही है….फर्रुखाबाद के वार्ड 3 और 9 में रहने वाले लोगों के घरों में एक भी शौचालय नही बने हैं….जिसके कारण महिलाओं से लेकर पुरुष और बच्चे खुले में शौच करने को मजबूर हैं…. एक ओर सूबे की सरकार घर घर शौचालय बनाने का दम भर रही है….तो वहीं फतेहगढ़ शहर के वार्ड 3 और 9 के लोगों के घर में शौचालय नही बने हैं…जिसके कारण वार्ड के लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं…वैसे तो इन दोनो वार्डों में वोटरों की जनसंख्या हजारों मे है…लेकिन सरकार और नगरपालिका द्वारा यह वार्ड आज भी उपेक्षा के शिकार बने हुए हैं….वहीं पूर्व पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने दानो वार्डों में नाली, सड़क और बिजली देने का दावा किया था….लेकिन गांव की दशा देखने के बाद उनके वादे की पोल खुलती नजर आ रही है….सबसे बड़ी बात तो यह है कि वार्ड 3 में सैकड़ों गांव बने हुए हैं…सभी के घर में बिजली कनेक्शन है और सभी बिल भी भरते हैं…लेकिन वार्ड में बिजली का एक भी खम्भा नही है…जिसके कारण लोगों को अपने घरों तक बिजली लाने में 500 मीटर केविल लगानी पड़ती है…. अब चुनाव सर पर हैं और पूर्व पालिकाध्यक्ष एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं… वहीं वार्ड के सदस्यों का कहना है कि अगर निकाय चुनाव में सभासद या पालिका अध्यक्ष वोट मांगने आएंगे तो उन्हे घरों में कैद कर लिया जाएगा…वहीं वार्ड के लोगों का कहना है कि जो भी प्रत्याशी वार्ड़ों का विकास कराने का लिखित आश्वासन देगा….उसी को वोट दिया जाएगा…. सूबे की योगी सरकार भले ही प्रदेश को खुले में शौचमुक्त बनाने के दावे कर रही है….लेकिन वार्ड 3 और 9 की स्थिति सीएम के दावों में पलीता लगा रही है…