November 25, 2024

भारतीय महिला हॉकी टीम ने 13 साल बाद एशिया कप किया अपने नाम

team india

भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को 5-4 से पटकनी देते हुए 13 साल बाद एशिया कप अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम विश्व कप में भी अपनी जगह बनाने में सफल रही। महिला टीम की इस शानदार कामयाबी पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने बधाई दी है।

modi tw

भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान के काकामीगाहारा में आज पेनल्टी शूटआउट में चीन को 5-4 से हराकर 2004 के बाद पहली बार एशिया कप जीता।
टीम के इस प्रदर्शन पर कप्तान रानी ने कहा कि टीम के लिये मेरिट के आधार पर इस बड़े टूर्नामेंट में जगह बनाना महत्वपूर्ण है।

रानी ने भारत की जीत के बाद कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं कि हम एशिया कप जीतने और मेरिट के आधार पर अगले साल के विश्व कप के लिये अपनी जगह बनाने में सफल पर बेहद खुश हैं। ’’

रानी का मानना है की टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने इतने बड़े मैच में शानदर खेल दिखाया जिस से टीम ने चीन को अच्छी चुनौती दी और मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंच गय। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बड़ा मैच थी और हमने मैच में किसी भी समय ढिलायी नहीं बरती। सविता ने सडन डेथ में शानदार बचाव किया और मुझे खुशी है कि मैं सडन डेथ में गोल करने में सफल रही। उम्मीद है कि हम यहां से मिले आत्मविश्वास के दम पर अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ’’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *