राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: अमित शाह का आज जयपुर दौरा, बीकानेर में रोड शो
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज आज राजस्थान के दौरे पर हैं। शाह प्रदेश में दो चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। अमित शाह जयपुर में बच्चों से मुलाकात करेगें। इसके अलावा जयपुर के टैगोर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के जरिए भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर संभाग में सीधे लाइव शो के जरिए युवाओ के प्रश्नों के जवाब देंगे। भाजपा का दावा है कि जयपुर में लगभग चार हजार युवा मौजूद रहेंगे जबकि 6 संभागों में प्रदेश के 2 लाख युवा भागीदारी करेंगे।
अमित शाह के दौरे का पूरा कार्यक्रम
सुबह 10.15 पर- दिल्ली के 11, अकबर रोड पर अपने निवास स्थान से कार से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना होंगे.
सुबह 10.45 पर- इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
सुबह 11.00 पर- इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से फ्लाईट से जयपुर के लिए रवाना होंगे.
दोपहर 12.00 पर- जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
दोपहर 12.10 पर- जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से कार से जयपुर के टैगोर पब्लिक स्कूल के लिए रवाना होंगे.
दोपहर 12.20 पर- टैगोर स्कूल पहुंचेंगे.
दोपहर 3.00 पर- टैगोर पब्लिक स्कूल से कार से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
दोपहर 3.15 पर- जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
दोपहर 3.30 पर- जयपुर एयरपोर्ट से बीकानेर के लिए फ्लाईट से रवाना होंगे.
शाम 4.10 पर- बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
शाम 4.10 पर- बीकानेर के नाल एयरपोर्ट से एमएस ग्राउंड के लिए कार से रवाना होंगे.
शाम 4.15 पर- बीकानेर के एमएस ग्राउंड पर रोड शो करेंगे.
शाम 7.00 पर- जूनागढ़ से नाल एयरपोर्ट के लिए कार से रवाना होंगे.
शाम 7.10 पर- नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
शाम 7.15 पर- दिल्ली की इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए फ्लाईट से रवाना होंगे.
रात 8.15 पर- दिल्ली की इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
रात 8.20 पर- दिल्ली की इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से कार से अपने निवास के लिए कार से रवाना होंगे.
रात 8.50 पर- दिल्ली के 11, अकबर रोड पर अपने निवास कार से पहुंचेंगे.