November 17, 2024

शहीद जवानों के परिजनों के लिए जुटाए रुपये उत्तराखंड रोडवेज ने दबाया

uttarakhand transport corporation haldwani ho haldwani roadway enquiry 3r1rdwz

उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ वादाखिलाफी कर दी। परिजनों की मदद के लिए रोडवेज ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के मार्च माह में एक दिन का वेतन तो काटा लेकिन यह रकम सरकार के कोष में जमा नहीं की। 

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के भी तीन जवान शहीद हुए थे। मार्च में रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन शहीदों के परिजनों को देने की घोषणा की थी। यह पैसा वेतन से काट भी लिया गया, पर शहीदों के परिजनों तक यह मदद आज तक नहीं पहुंची।

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर प्रबंधन से शीघ्र पैसा जमा कर शहीदों के परिजनों को देने की मांग की है। बताया जा रहा है कि निगम ने इस काटी गई 60 लाख की रकम से कर्मियों को वेतन दे दिया। अब यह रकम जुटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।

मार्च का वेतन बंट चुका है। इसमें शहीदों के परिजनों की मदद के लिए एक दिन के पैसे की कटौती की गई। करीब 60 लाख रुपये की धनराशि है, जिसे सरकार के कोष में जमा करवाया जाएगा। –दीपक जैन, महाप्रबंधक, उत्तराखंड रोडवेज


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *