संसद गेट के बैरिकेड से टकराई टैक्सी, तुरंत जारी हुआ अलर्ट
दिल्ली में संसद सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन के बाहर एक निजी टैक्सी बैरिकेड से टकरा गई है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया। क्योंकि घटना संसद सत्र शुरू होने से पहले हुई इसलिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आ गईं और सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम संसद के दरवाजे पर पहुंची और एंट्री को पूर्ण रूप से घेर लिया।
इसके बाद गाड़ी की जांच कराई गई। जिसमें पता चला कि वह एक निजी टैक्सी है। जिसका इस्तेमाल सांसदों द्वारा किया जाता है। जब हालात सामान्य हुए तो अलर्ट को रद्द कर दिया गया।
बता दें संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है। आज भी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।