अंडर-19 एशिया कप में नेपाल ने भारत को 19 रन से हराया

0
indnep06_700

मलेशिया में चल रहे अंडर-19 एशिया कप में नेपाल ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को 19 रन से हराया दिया । नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दीपेंद्र के 88 रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए जबकि जितेंद्र सिंह ठाकुरी ने 33 रनों का योगदान दिया। दीपेंद्र ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 39 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 48.1 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई।

भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज आदित्य ठाकरे और अभिषेक शर्मा रहे। इन दोनों गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिला जबकि विवेकानंद तिवारी, मनदीप सिंह, शिवा सिंह और आर्थव ताइडे को एक-एक विकेट मिला।

186 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज कप्तान हिमांशु राणा और नवजोत कालरा ने शानदार शुरुआत की और इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई।

इस दौरान हिमांशु 46 रन बनाकर आउट हो गए जबकि नवजोत ने 33 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही पूरी भारतीय टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 48.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 166 रन ही बना पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed