अखिलेश के बयान पर बोले राज बब्बर, ‘सपा के राष्ट्रीय नेता की बात में नाराजगी नजर आ रही है’

0
raj babbar

 उत्तर प्रदेश में गैर कांग्रेसी गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता के वक्तव्य में उनकी नाराजगी नजर आ रही है और नाराजगी कभी बेगानो से नहीं होती है. राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस और सपा के नेतृत्व आपस में बात करके इन चीजों को सुलझा लेंगे. जनता चाह रही है कि हम सब लोग मिलकर चुनाव लड़ें.

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर का ये बयान अखिलेश यादव के उस बयान के बाद आया, जब उन्होंने ये घोषणा थी कि उत्तर प्रदेश में गैर कांग्रेसी गठबंधन होगा. मध्‍य प्रदेश में अपने विधायक को मंत्री नहीं बनाने पर अखिलेश यादव नाराज दिखे और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्‍होंने समाजवादियों का रास्‍ता साफ कर दिया है. उन्होंने कहा कि गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस गठबंधन के लिए मेरे प्रयास लगातार जारी रहेंगे. उन्होंने ये साफ किया कि उत्‍तर प्रदेश में गठबंधन गैर कांग्रेस होगा.

वहीं, दूसरी तरफ एनडीए की सहयोगी पार्टी अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी अध्यक्ष आशीष पटेल के बयान पर कहा कि बीजेपी को हाल में मिले नुकसान से सबक लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन हमारे लिए चुनौती है. मेरी पार्टी के अध्यक्ष ने पहले ही पार्टी का नजरिया बता दिया है और मैं उसके साथ खड़ी हूं. 

आपको बता दें कि बुधवार (26 दिसंबर) को लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश याद ने कहा था कि तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव के क्षेत्रीय दलों को एक साथ लाकर संघीय मोर्चा बनाने का समर्थन किया है और वह खुद ही चंद्रशेखर राव से समय लेकर उनसे मिलने के लिए हैदराबाद जाएंगे. 

उन्होंने कहा  था कि देश में महागठबंधन हो इसके लिए पिछले कई महीनों से कोशिशें की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगा, लेकिन क्या किया, ये आपके सामने है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सपा की सरकार को बीजेपी ने झूठ बोलकर हटाया, सपने दिखाए. समाजवादियों को न जानें क्या-क्या कहा था. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादियों को बीजेपी ने बैकवर्ड समझा और हम उन्‍हें इसके लिए धन्‍यवाद देते हैं. 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *