अनंतनाग में अर्धसैनिक बलों पर आतंकी हमले के बाद गृह सचिव से मिले सीआरपीएफ के डीजी

0
D86_zL6UEAEaUIi

अनंतनाग में अर्धसैनिक बलों पर बुधवार की दोपहर बाद हुए आतंकी हमले को लेकर गृह सचिव राजीव गौबा से सीआरपीएफ के महानिदेशक आर.आर. भटनागर ने गुरूवार को मुलाकात की और पूरी घटना से उन्हें वाकिफ कराया। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवानों शहीद हो गए।

कांग्रेस ने सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर दुख जताया

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवानों की शहादत पर दुख जताते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को भविष्य में ऐसे हमलों पर अंकुश लगाने के लिए उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, “यह सुनकर दुख हुआ कि अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच बहादुर जवान शहीद हो गए और चार जवान घायल हो गए। जवानों के शौर्य को मेरा सलाम।”

उन्होंने कहा, ”सरकार और खुफिया एजेंसियों को उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हमलों पर अंकुश लगाया जा सके।” गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए जबकि चार अन्य सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *