अब करें 280 अक्षरों तक में ट्वीट
ट्विटर अपने यूजरों के लिए एक बड़ी सौग़ात लेकर आया है उसने सभी लोगों के लिए अक्षरों की संख्या सीमा बढ़ा कर दोगुनी कर दी है। अब लोग 140 नहीं 280 अक्षरों का ट्वीट कर सकेंगे। लेकिन चीनी, जापानी और कोरियाई भाषा में लिखने वाले लोगों के लिए अक्षरों की सीमा अभी भी 140 ही रहेगी क्योंकि इन भाषाओं में लिखने के लिए बेहद कम अक्षरों की जरूरत होती है। इन भाषाओं के अलावा बाकी सभी भाषा के लिए 280 अक्षरों तक में ट्वीट किया जा सकेगा।
प्रोजेक्ट हेड एलिजा रोजन ने कहा कि हम इस नए बदलाव से बहुत खुश है हम उम्मीद करते है हमारे यूजर इसका भरपूर लाभ उठायेगा । हमने सितंबर महीने में 140 अक्षरों की सीमा को बढ़ाने के लिए टेस्ट किया था ताकि हमारे युजर्स ज्यादा अक्षरों में अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सके।
ट्विटर सेवा इंटरनेट पर 2006 में आरंभ की गई थी और अपने आरंभ होने के बाद टेक-सेवी उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं में खासी लोकप्रिय हो चुकी है।आज के समय दुनिया की लगभग सभी जानी मानी हस्तियाँ अपने फैन्स से संवाद करने के लिया ट्विटर का प्रयोग कर रही है।