November 24, 2024

अब पानी को तरसेगा पाकिस्तान, सरकार ने शुरू कर दिया है काम

indus water treaty

अब पाकिस्तान पानी के लिए तरसेगा। सिंधु जल संधि को तोड़े बिना पाकिस्तान में पानी के प्रवाह को रोकने की प्रक्रिया केंद्र सरकार ने शुरू कर दी है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साफ शब्दों में कह दिया है कि भारत के हिस्से के पानी का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान को जाता है।पाकिस्तान जाने वाले इस पानी को किस तरह से हमारे किसानों, उद्योगों और लोगों के उपयोग के लिए मोड़ा जाए हम इस पर काम कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बैचेन है। पगलाया हुआ है। विदेशों में रहम की गुहार लगा रहा है। लेकिन उसे निराशा ही हाथ लग रही है तो वहीं अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार का रुख पूरी तरह साफ है। भारत इस मामले पर किसी तरह की भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। अब इस दोगले दगाबाज पाकिस्तान की खैर नहीं है…


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *