आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम पर शिकंजा, ईडी दफ्तर में पूछताछ शुरू
आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ शुरू हो चुकी है।इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील से जुड़े सीबीआई व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुकदमों में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक 15 जनवरी तक बढ़ा दी थी। सीबीआई ने भ्रष्टाचार तो प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के आरोपों की जांच के लिये केस दर्ज किये थे।
आईएनएक्स मीडिया में विदेशी निवेश के लिये एपआईपीबी की अनुमति दिलाने में अनियमितता व घूसखोरी से जुड़ा है।
इस मामले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते चिदंबरम ने 30 मई को हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। जिसके बाद जस्टिस एके पाठक ने केस की सुनवाई के लिये अगली तारीख तय कर दी थी क्योंकि सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट में पेश नहीं हो सके थे। जिसके बाद केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता अमित महाजन ने कोर्ट से अगली तारीख देने का अनुरोध किया था।
गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया से जुड़े 305 करोड़ रुपये व 3500 करोड़ के एयरसेल मैक्सिस मामले में एजेंसी चिदंबरम व उनके बेटे की भूमिका की जांच कर रही हैं।