September 22, 2024

आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए बन रही व्यापक योजना, रोडमैप से थी गायब: गृहमंत्री

राष्‍ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की ओर से शनिवार को राज्‍य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के क्षमता निर्माण पर दो दिवसीय वार्षिक सम्‍मेलन आयोजित किया गया। नई दिल्‍ली स्‍थित विज्ञान भवन में इसका उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह ने किया। इस मौके पर सिविल डिफेंस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज के प्रतिभागी भी मौजूद थे।

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में गृहमंत्री ने कहा, ‘एनडीआरएफ के गठन के बाद से लेकर आज तक कई आपदाओं में समय पर, न केवल भारत बल्कि कई अन्य देशों में भी एनडीआरएफ ने बहुत अच्छा काम किया है। मंत्री के तौर पर ही नहीं बल्‍कि एक भारत के नागरिक के नाते भी  मैं एनडीआरएफ को धन्‍यवाद कहना चाहूंगा।’

गृहमंत्री ने कहा, ‘आपदा से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए एक व्यापक योजना लंबे समय से भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के रोडमैप से जो गायब थी अब ये योजना बन रही है। एनडीआरएफ की तर्ज पर 24 राज्यों में एसडीआरएफ का गठन किया जा चुका है लगभग 25 माकड्रिल हुई हैं जिसमें 11 लाख लोगों ने भाग लिया है। नागपुर में एक बहुत बड़ा सेंटर भी बनने जा रहा है।’

उन्‍होंने आगे कहा, ‘आपदा प्रबंधन क्षेत्र की चुनौतियों को तभी हल कर सकते हैं जब सभी टीम के पास इससे लड़ने के लिए पर्याप्‍त सुविधाएं हों और ये सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों से भी ऊपर हों। मेरा आग्रह है कि डीआरडीओ के साथ संकलन करके स्वदेशी सुविधाएं मुहैया कराए जाएं।’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com