ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हादसे के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में शुक्रवार सुबह दो दर्दनाक हादसे हो गए। जहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस- वे पर खड़े एक ट्रक में पिकअप वैन ने टक्कर मार दी तो वहीं दो ट्रकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इन दोनों हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के गंभीर होने की सूचना मिल रही है। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पूरी जानकारी ली।बताया जा रहा है कि जिन दो ट्रकों में आपस में भिड़ंत हुई है इनमें से एक ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगने से ट्रक चालक और एक हेल्पर की जलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे हादसे में भी दो लोगों की मौत हुई है। सूचना यह भी मिल रही है कि इन दोनों हादसों में कई लोग घायल भी हुए है।
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि अभी जांच की जा रही है, जांच के बाद ही पता चलेगा कि दोनों हादसे कैसे हुए।बताया गया कि ट्रक में पिकअप वैन की टक्कर लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।