उत्तराखंडः माने लेखपाल, इन पांच जिलों में कार्य बहिष्कार स्थगित, आज से होंगे दाखिल खारिज

0
2018060830

प्रदेश के पांच जिलों में लेखपालों का कार्यबहिष्कार स्थगित हो गया है। सोमवार ने इन सभी जिलों में दाखिल खारिज का काम शुरू हो जाएगा। लेखपाल एसआईटी के विरोध में चार फरवरी से कार्य बहिष्कार कर रहे थे। प्रभारी सचिव राजस्व से आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन स्थगित किया गया है।उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम पैन्यूली के नेतृत्व में प्रभारी सचिव राजस्व सुशील कुमार और उप राजस्व आयुक्त केके डिमरी से वार्ता की। वार्ता में विभिन्न मांगों पर चर्चा के बाद सहमति बन गई। इसके बाद लेखपाल संघ ने कार्यबहिष्कार स्थगित कर दिया। 

एसआईटी पर लगाया था राजस्व उप निरीक्षकों का उत्पीड़न करने का आरोप

बता दें, उत्तराखंड लेखपाल संघ ने एसआईटी भूमि के राजस्व कार्य में दखल देने के विरोध में चार फरवरी से देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार और चंपावत की 25 तहसीलों में दाखिल खारिज मामलों में आख्या लगाने का बहिष्कार कर दिया था। लेखपालों का आरोप था कि दाखिल खारिज मामलों की जांच में एसआईटी राजस्व उप निरीक्षकों का उत्पीड़न कर रही है। इसी के विरोध में लेखपालों ने दाखिल खारिज मामलों में आख्या लगाने से इनकार दिया था। 

कहां लटके हैं कितने दाखिल खारिज
देहरादून  –  4000
हरिद्वार   – 3000
ऊधमसिंहनगर  –  3000
नैनीताल  –  3000
चंपावत  –  2000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *